CRPF Jawan Munir Ahmed Dismissed: सीआरपीएफ ने पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने के कारण जवान मुनीर अहमद को बर्खास्त कर दिया है. एक अधिकारी ने मुनीर की इस हरकत को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक बताया. इसी साल मार्च के महीने में मुनीर ने मिनल खान नाम की पाकिस्तानी महिला से निकाह किया था.
सीआरपीएफ ने कहा, “गंभीर चिंता के मामले में सीआरपीएफ की 41 बटालियन के सीटी/जीडी मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी को छिपाने और उसके वीजा की वैधता से परे उसे जानबूझकर शरण देने के लिए तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उनके कार्यों को सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया.”
मिनल खान से निकाह के लिए नहीं मिली थी इजाजत
दरअसल, मुनीर ने मिनल से निकाह के लिए सीआरपीएफ से परमिशन मांगने के लिए अर्जी लगाई थी. इससे पहले कि उसकी अर्जी मंजूर की जाती और सीआरपीएफ मुख्यालय कोई फैसला ले पाता मुनीर ने पाकिस्तानी महिला से निकाह कर लिया, इसके बाद वो भारत आ गई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया और उन्हें अपने देश वापस जाने का आदेश दिया तो मिनल ने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट का रुख किया, जहां से उसे 30 अप्रैल, 2025 को उसे कुछ दिन रहने की मोहलत दे दी गई. अब इस मामले की सुनवाई 14 मई को होनी है.
टूरिस्ट वीजा पर भारत पहुंची मुनीर की बेगम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह होने के बाद मुनीर ने अपनी बेगम को टूरिस्ट वीजा पर भारत बुलाया और वो उसके साथ रहने लगा. मिनल का वीजा 22 मार्च को खत्म हो गया था. इसके बावजूद वो भारत में अवैध तरीके से रह रही थी. जम्मू के हंदवाल का रहने वाला मुनीर 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. मुनीर पर देश की सुरक्षा के साथ समझौते का आरोप लगा था.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी नागरिक से शादी करने वाले जवान के खिलाफ एक्शन लेगा CRPF